आखिर गरबा में डांस करने वालों की क्यों हो रही मौत, एक्सपर्ट्स ने बताई ये वजह !

गरबा खेलने के दौरान 17 साल के लड़के की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि जब ये हुआ तब 24 घंटे के अंदर गरबा के दौरान हार्ट अटैक आने से अब तक वहां 10 लोगों की मौत हो चुकी थी.

डिजिटल स्टोरी-नवरात्रि का त्योहार हो,,और गुजरात के गरबे का जिक्र न हो ऐसा कैसे हो सकता है. क्योंकि दूसरी शहरों में भी गरबा डांस होता है. पर गुजरात में होने वाले गरबा डांस की बात ही कुछ अलग है. जगह-जगह पंडाल लगाए गए हैं.रामलीला का मंचन किया जा रहा है. अलग-अलग जगहों पर डांडिया का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. डांडिया नाइट वैसे तो देश के हर कोने में आयोजित होता है. लेकिन गुजरात का डांडिया नाइट सबसे खास होता है. लेकिन नवरात्रि के इस रंग में हार्ट अटैक की घटनाओं ने त्योहार के माहौल को गमगीन कर दिया है. त्योहार का माहौल बिल्कुल ही बदला हुआ दिखाई दे रहा है, वो भी हादसों की वजह से.

गरबा खेलने के दौरान 17 साल के लड़के की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि जब ये हुआ तब 24 घंटे के अंदर गरबा के दौरान हार्ट अटैक आने से अब तक वहां 10 लोगों की मौत हो चुकी थी. ताजा मामला खेड़ा के कपड़वंज की है. रिपोर्ट के मुताबिक गरबा खेलने के दौरान 17 साल के युवक वीर शाह को दिल का दौरा पड़ा और उसके नाम से खून बहने लगा था. और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दरअसल, इन मौतों को लेकर डॉक्टर्स और एक्सपर्ट के कुछ अलग ही तर्क हैं जिनके बारे में आपको भी जानना चाहिए. कभी आपने सुना होगा, कि जिम में हार्ट अटैक आ गया. या फिर डांस करते वक्त अटैक आ गया. डॉक्टर्स मानते हैं कि ऐसा इसलिए हुआ कि क्योंकि उनकी मेडिकल कंडीशन पहले से ही खराब रही होगी.या फिर लंबे समय तक व्रत रहा होगा. अनहेल्दी खाना और फास्ट फूड भी हार्ट अटैक की वजह बन सकता है.

कई एक्सपर्ट कहते हैं कि आजकल यंग लोगों को ज्यादा हार्ट अटैक आ रहे हैं, और एक वजह उनकी जीवनशैली भी हैं. अब बढ़ती हुई घटनाओं को लेकर
एक्सपर्ट कहते हैं कि इस तरह की किसी भी एक्टिविटी में हिस्सा लेने से पहले अपने चेकअप जरुर कराएं. और डॉक्टर्स की सलाह भी यहीं होती हैं. इस तरह के कार्यक्रम में जब लोग हिस्सा लेते हैं तो आराम से ब्रेक ले लेकर डांस करें,अपने शरीर की परेशानियों को देखते हुए ही किसी भी तरफ की एक्टिविटी न करें चाहें वो डांस हो या फिर जिम में एक्ससाइज…

Related Articles

Back to top button