NDA में शामिल होने के बाद भारत समाचार से ओपी राजभर ने की खास बात, बताया किस बात पर पक्की हुई डील !

NDA में शामिल होने के बाद ओपी राजभर ने भारत समाचार से बात करते हुए कहा कि मेरी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह जी से दिल्ली में हुई थी. उन्होंने कहा कि अमित शाह जी के ट्वीट से लगा कि सुभासपा का कद बढा है. जो अन्य पार्टियों को नहीं पता.

लखनऊ; ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा बीजेपी गठबंधन में शामिल हो चुकी है. इसका औपचारिक ऐलान गृहमंत्री अमित शाह व स्वयं ओपी राजभर ने कर दिया है. पिछले 12 घंटों में भाजपा ने यूपी के दो बड़े नेताओं को अपने पाले में किया है. पहले पूर्व मंत्री व 2022 में सपा के टिकट पर विधायक बने दारा सिंह चौहान ने विधायकी से इस्तीफा दिया…अब वह बीजेपी में शामिल होंगे. इसके बाद आज सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा के एनडीए में शामिल होने का ऐलान कर दिया.

ओपी राजभर ने भारत समाचार से बात करते हुए कहा कि मेरी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह जी से दिल्ली में हुई थी. उन्होंने कहा कि अमित शाह जी के ट्वीट से लगा कि सुभासपा का कद बढा है. जो अन्य पार्टियों को नहीं पता. राजभर ने कहा कि अमित शाह जी के ट्वीट के बाद ही मुझे बोलने के लिए निर्देश थे. उन्होंने कहा कि एनडीए की बैठक में मैं शामिल रहूँगा.

सीटों के बंटवार को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक के बाद ही लोकसभा की सीटों का निर्णय होगा. विपक्ष पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि विपक्ष अकेले लड़ रहा है. जबकि बीजेपी सबको साथ लेकर चल रही है. हम सभी लोग मिलकर यूपी की सभी 80 सीटे जीतेंगे. अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि सपा का गठबंधन किसी के साथ नहीं टिकता, और दूसरे पर आरोप लगाते हैं. सुभासपा प्रमुख ने बताया कि 3 प्रतिशत सीटों पर हमारी बात हुई है.

Related Articles

Back to top button