Ayodhya News: रामलला के पुजारियों की 6 माह की ट्रेनिंग की शुरू, इस दौरान प्रति माह मिलेंगे इतने रुपए

Ayodhya News: रामलला के पुजारियों की 6 माह की ट्रेनिंग की शुरू, इस दौरान प्रति माह मिलेंगे इतने रुपए

Ayodhya News: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले पुजारियों की ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है। श्रीराम के विराजमान होने के पश्चात प्रतिदिन उनकी सेवा के लिए 20 नए पुजारी करेंगे। जिसके लिए तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 20 अर्चकों की ट्रेनिंग शुरू कर दी है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा चयनित 24 अर्चक बुधवार को ही ट्रस्ट कार्यालय पहुंच गए थे। आज यानी गुरुवार से उनका प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।

छह माह तक चलने वाले प्रशिक्षण में अर्चकों को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजन अनुष्ठान की विधि समझाई जाएगी और परीक्षण भी किया जाएगा। इसके बाद योग्य अभ्यर्थी का चयन श्री राम जन्म भूमि मंदिर और परिसर के अन्य मंदिरों में अर्चक के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

प्रशिक्षण में पहुंचे सभी अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी। सभी श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की सेवा के इच्छुक हैं। प्रशिक्षण के दौरान छह माह तक सभी अभ्यर्थियों को दो हजार प्रतिमाह दिए जाएंगे। 

Related Articles

Back to top button