85 भेड़ों की मौत का मामला : CM योगी के आदेश का दिखा असर, 24 घंटे के अंदर पीड़ितों को मिली क्षतिपूर्ति

इसी प्रकरण का 12 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया था. उन्होने अफसरों को तत्काल पीड़ितों की आर्थिक मदद करने का आदेश जारी कर दिया. इसी आदेश के क्रम में गुरूवार को डीएम निखिल टीकाराम फुंडे, पीडीडीयू नगर एसडीएम अविनाश कुमार बसनी गांव पहुंचे.

(रिपोर्ट : रविकांत सिंह, चंदौली)

चंदौली के डीएम निखिल टीकाराम फुंडे गुरूवार की शाम बसनी गांव पहुंचे. जहां उन्होने तीन पीड़ित पशु पालकों को जिला प्रशासन की ओर से 3.40 लाख रूपये का चेक और स्वीकृति पत्र सौंपा. डीएम ने यह पहल सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा आकाशीय बिजली से 85 भेड़ों की मौत होने के चलते पीड़ितों की तत्काल मदद करने के फरमान के 24 घंटे के अदंर कर दिखाया है. पीड़ित किसान भी जिला प्रशासन के द्वारा फौरी तौर पर राहत पहुंचाने से काफी गदगद नजर आए.

आपको बता दें कि 11 जुलाई की देर रात बसनी गांव के समीप राजकुमार पाल, रामजनम और रामअवध पाल की 85 भेड़ों की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई थी. इसी प्रकरण का 12 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया था. उन्होने अफसरों को तत्काल पीड़ितों की आर्थिक मदद करने का आदेश जारी कर दिया. इसी आदेश के क्रम में गुरूवार को डीएम निखिल टीकाराम फुंडे, पीडीडीयू नगर एसडीएम अविनाश कुमार बसनी गांव पहुंचे.

जहां अफसरों ने प्रभावित पशु पालकों के खाते में 3.40 लाख रूपये भेजने का स्वीकृति पत्र सौंपा. इस दौरान डीएम ने पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात किया और उनका कुशल क्षेम भी पूछा. कहा कि 3.40 लाख रूपये आपदा राहत कोष से सीधे आपके खाते में भेज दी गयी है.

साथ ही आश्वस्त किया कि दो दिन के अंदर जनकल्याणकारी योजनाओं का सर्वे कराया जाएगा. इसके बाद पीड़ित परिवारों को आवास, शौचालय, रोजगार सहित अन्य योजनाओं का भी लाभ दिया जाएगा. इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, काननूगो जेपी सिंह, अलीनगर ‌थानाध्यक्ष शेषधर पांडेय मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button