प्रतापगढ़ में हुए सड़क हादसे का CM Yogi ने लिया संज्ञान, समुचित उपचार का दिया निर्देश

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से श्रद्धालुओं को लेकर विंध्याचल धाम जा रही बस की एक ट्रक से जोरदार टक्कर होने से बड़ा हादसा हुआ...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद प्रतापगढ़ में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। इस दौरान उन्होंने मृतक श्रद्धालुओं के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं, इस घटना में घायल श्रद्धालुओं के इलाज को लेकर भी निर्देश दिया है।

साथ ही CM योगी ने घायल श्रद्धालुओं को तत्काल अस्पताल पहुंचा कर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश देते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि आज उत्तर प्रदेश के उन्नाव से श्रद्धालुओं को लेकर विंध्याचल धाम जा रही बस की एक ट्रक से जोरदार टक्कर होने से बड़ा हादसा हुआ है।  इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत और 18 के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में एडमिट किया गया है। जहां गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को हायर सेंटर प्रयागराज रेफर किया गया।

Related Articles

Back to top button