नरम या कट्टर हिंदुत्व जैसी कोई चीज नहीं होती, ‘हिंदुत्व’ शब्द के रचयिता सावरकर हैं-कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

देश जहां आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मना रहा है, वहीं राजनीति भी अपने चरम पर है. कर्नाटक के हुबली पहुंचे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने हिंदुत्व को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नरम या कट्टर हिंदुत्व जैसी कोई चीज नहीं होती, 'हिंदुत्व' शब्द के रचयिता सावरकर हैं.

हुबली; देश जहां आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मना रहा है, वहीं राजनीति भी अपने चरम पर है. कर्नाटक के हुबली पहुंचे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने हिंदुत्व को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नरम या कट्टर हिंदुत्व जैसी कोई चीज नहीं होती, ‘हिंदुत्व’ शब्द के रचयिता सावरकर हैं.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने ही कहा है कि हिंदुत्व का हिंदू धर्म या सनातन धर्म से कोई संबंध नहीं है. संविधान की शपथ लेकर काम करने वाला कोई भी व्यक्ति ‘हिन्दू राष्ट्र’ की बात करता है तो उन्हें पहले अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उसके बाद ही कुछ कहना चाहिए.

कांग्रेसे नेता का यह बयान कई मायनों में अहम है. राजनीतिक गलियारों में दिग्विजय सिंह के बयान को मध्य प्रदेश से भी जोड़ा जा रहा है. क्योंकि हिंदू राष्ट्र की वकालत करने वाले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ गए थे. जिसके कांग्रेस ने इसे कमालनाथ का व्यक्तिगत कार्यक्रम बताया था. अब दिग्विजय सिंह का यह बयान आना कई मायनों में अहम माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button