Ayodhya News: साइबर ठगों के ठगी का नया तरीका…लोगों को शिकार बना वसूल रहे पैसे

जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र ने बताया कि जेल से किसी भी बंदी के परिजन को फोन नहीं जाता है। सारी सुविधाएं जेल में ही उपलब्ध है।

Ayodhya News: साइबर ठगों ने ठगी का एक नया रास्ता निकाला है। अब मंडल कारागार में बंद बंदियों के परिजनों को ठगी का शिकार बनाकर पैसों की वसूली कर रहे है। जेल में बंद बंदियों की सुविधाओं व चिकित्सा उपचार को लेकर परिजनों को फोन कर उनसे वसूली की जा रही है।

यह साइबर ठग जेलर, जेल अधीक्षक व उनके वकील बनकर बंदियों के परिजन को फोन करते हैं और उनको बताते हैं कि जो आपके निकट संबंधी जेल में बंद है उन्हे पैसे की जरूरत है वह बीमार चल रहे है उनका इलाज होना है, इसकी एक शिकायत जेल अधीक्षक से हुई है।

जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र ने बताया कि जेल से किसी भी बंदी के परिजन को फोन नहीं जाता है। सारी सुविधाएं जेल में ही उपलब्ध है। किसी भी तरह से फोन जाने पर जेल अधीक्षक व जेलर से संपर्क करे और उन्हें बताए कि इस तरह का फोन आ रहा है, दरअसल फोन पर कई बंदियों के परिजन ठगी का शिकार हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button