बागपत में 351 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, CM ने कहा- बहन,बेटी की इज्जत से खिलवाड़ की छूट नहीं…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिना भेदभाव के योजनाएं चल रही हैं. समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिल रहा है.महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है. बहन-बेटी की इज्जत से खिलवाड़ की छूट नहीं मिलेगी.

बागपत- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बागपत के दौरे पर है. यहां सीएम योगी ने 311 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम ने स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चेक बांटे हैं. 351 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास हुआ है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिना भेदभाव के योजनाएं चल रही हैं. समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिल रहा है.महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है. बहन-बेटी की इज्जत से खिलवाड़ की छूट नहीं मिलेगी.

सीएम योगी ने आगे कहा कि पहले विकास कार्यों में भी भेदभाव होता था. अब किसी से भी भेदभाव नहीं होगा.बागपत चीनी मिल की कार्ययोजना तैयार में है. हमें विकास के लिए काम करना है.हमारा किसान अब परेशान नहीं होगा.

CM ने आगे कहा कि किसानों की समृद्धि के लिए सरकार काम कर रही है. बागपत में जल्द मेडिकल कॉलेज बनेगा.

Related Articles

Back to top button