G-20 Summit: मेहमानों के स्वागत के लिए ‘भारत मंडपम’ तैयार, आज भारत आ रहें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, दुनिया देखेगी भारत की ताकत

दिल्ली- G-20 शिखर सम्मेलन 2023 के लिए भारत खास इन्तेज़ामों के साथ तैयार है। ये सम्मलेन बेहद ख़ास है क्योंकि भारत की ताकत और नेतृत्व क्षमता...

दिल्ली- G-20 शिखर सम्मेलन 2023 के लिए भारत खास इन्तेज़ामों के साथ तैयार है। ये सम्मलेन बेहद ख़ास है क्योंकि भारत की ताकत और नेतृत्व क्षमता दुनिया देखेगी। मेहमानों के स्वागत के लिए भव्य रूप से तैयार है ‘भारत मंडपम’ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली रंगीन रोशनी से नहा उठी है। मेहमानो के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रगति मैदान के आसपास जगह-जगह फव्वारे लगे है साथ ही प्रवेश द्वार पर सभी सदस्य देशों के झंडे लगाए गए है। दिल्ली एयरपोर्ट पर मेहमानों के लिए विशेष रूप से तैयारियां की गई है। आपको बता दे मेहमान हुमायू का मकबरा, कुतुब मीनार का दीदार भी करेंगे।

आयोजन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए है चप्पे चप्पे पर कड़ी निगरानी रक्खी जा रही है आसमान से लेकर ज़मीन तक पूरी तरह सुरक्षा की बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई है। आज यानि 7 सितम्बर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत पधारेंगे जिनके ठहरने के लिए उम्दा बंदोबस्त किया गया है। बाइडेन होटल आईटीसी मौर्या में रुकेंगे।

आईटीसी मौर्या होटल को देश के टॉप होटलों में गिना जाता है। यहां ज्यादातर विदेशी वीवीआईपी मेहमान ही रुकते हैं। यहां के 400 कमरों को बुक कर लिया गया है, और जो बाइडेन को लेकर कहा जा रहा है कि वो इस होटल के 14वें फ्लोर पर ठहरेंगे। ख़ास बात ये है कि इस फ्लोर पर जाने के लिए एक स्पेशल लिफ्ट भी तैयार की गई है। जो बाइडेन इस होटल के जिस चाणक्या स्वीट में रुकेंगे उसमें एक रात ठहरने का किराया लगभग 8 लाख रुपये है। ये स्वीट 4600 स्क्वायर फीट में है। बाइडेन कल PM मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे और शनिवार-रविवार को G-20 के सत्र में शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button