ईरान ने पाकिस्तान पर किया हमला, जैश अल-अदल आतंकवादी ग्रुप के कई लोग ढेर

खबर सामने आ रही है कि ईरान के सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकवादियों को मार गिराया है.

Iran Attack In Pakistan- पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति के साथ वहां राजनीतिक माहौल की आबोहवा भी बहुत खराब है. इसी बीच पाकिस्तान से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि ईरान के सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकवादियों को मार गिराया है.

विदेश मीडिया के हवाले से ये जानकारी सामने आ रही है कि ईरान के सैन्य बलों ने पाकिस्तानी क्षेत्र में जैश अल-अदल के आतंकवादी ग्रुप कमांडर इस्माइल शाहबख्श और उसके कुछ साथियों को मार गिराया है.ईरानी सैनिकों ने जैश अल-अदल के ठिकानों पर हवाई हमले भी किए.

बता दें कि जैश अल-अदल आतंकी संगठन का गठन साल 2012 में हुआ था.और पिछले कुछ सालों में अल-अदल ने ईरानी सुरक्षा बलों पर कई हवाई हमले किए थे. अब इस हमले के बाद से पाकिस्तान और ईरान के संबंधों में तनाव आ गया है.

इससे पहले ईरान ने इस साल में 16 जनवरी की जैश अल-अदल के दो ठिकानों को नष्ट करने के लिए पाक सीमा में मिसाइल और ड्रोन से जोरदार हमले किए थे. इस्लामाबाद ने आरोप लगाया था कि ईरानी हमलों में दो बच्चों की मौत हो गई थी और तीन लड़कियां घायल हो गईं थी.इस मामले में तब पाकिस्तान ने 17 जनवरी को ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया था और घोषणा की थी कि वह अपनी संप्रभुता के ‘घोर उल्लंघन’ के विरोध में ईरानी राजदूत को अपने देश वापस लौटने की अनुमति नहीं देगा.

Related Articles

Back to top button