आईपीएल में पहली बार हिस्सा ले रही लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आज कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन में आईपीएल 2022 एलिमिनेटर में भिड़ने के लिए तैयार हैं। बता दे कि बहुप्रतीक्षित क्लैश शाम 6.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज़नी + हॉटस्टार पर लाइव और एक्सक्लूसिव होगी।
वहीं बात करें इस सीजन दोनो टीमों की परफॉर्मेंस की, तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन 14 मैचो में 9 मकाबले जीते है जबकि 5 मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस सीजन 8 मैचो में जीत हासिल हुई जबकि 6 मकाबले में उसे हार का मुहं देखना पड़ा।
वहीं आज के मुकाबले में सबकी नजरे कप्तान केएल राहुल पर होगी जो इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं राहुल ने इस सीजन दो शतक और तीन अर्धशतक सहित 537 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 48.82 रहा। और वह एक बार फिर इस महत्वपूर्ण मुकाबले में एक एंकर की भूमिका निभाना चाहेंगे।