बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से ODOP उत्पादों को मिलेगी वैश्विक पहचान, बदलेगी बुंदेलखंड की तस्वीर!

एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने खिलौनों के कारोबार का जिक्र किया. खिलौनों के कारोबार के लिहाज से बुंदेलखंड में खासी संभावनाएं हैं. ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी बुंदेलखंड के चित्रकूट और झांसी जिलों का बड़ा महत्व है.

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र को एक्सप्रेस-वे की बड़ी सौगात दी. रोड कनेक्टिविटी से लेकर राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा प्रदान करने में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बड़ी अहम भूमिका निभाएगा. शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता को समर्पित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से इस क्षेत्र के सभी जिलों के ओडीओपी (एक जिला-एक उत्पाद) उत्पादों की भी ब्रांड वैल्यू भी बढ़ेगी.

ओडीओपी योजना योगी सरकार की बेहद सफल योजना

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन अवसर पर सीएम योगी ने एक जिला-एक उत्पाद यानी ओडीओपी योजना की भी ब्रांडिंग की. उन्होंने अपनी सफलतम योजनाओं में से एक और देश-दुनिया में एक मिशाल पेश करने वाली अपनी ओडीओपी (एक जिला-एक उत्पाद) योजना के तहत पीएम मोदी को जालौन की हस्त निर्मित कागज की बनी भगवान सूर्य की प्रतिमा प्रधानमंत्री के सम्मान स्वरूप दिया.

लकड़ी के खिलौने और सॉफ्ट टॉयज से चित्रकूट और झांसी को मिलेगी अलग पहचान

एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने खिलौनों के कारोबार का जिक्र किया. खिलौनों के कारोबार के लिहाज से बुंदेलखंड में खासी संभावनाएं हैं. ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी बुंदेलखंड के चित्रकूट और झांसी जिलों का बड़ा महत्व है.

महारानी लक्ष्मीबाई की वीरता से अलग पहचान गढ़े झांसी के सॉफ्ट टॉयज की दमक दुनिया भर में झलकती है तो वहीं श्रीराम चरित मानस जैसा कालजयी महाकाव्य रचने वाले गोस्वामी तुलसीदास और महर्षि बाल्मीकि जैसे युगपुरुषों की तपोभूमि रही चित्रकूट के लकड़ी के खिलौने दोनों जिलों के ओडीओपी है.

बांदा समेत इन जिलों के ओडीओपी उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से महोबा और बांदा जनपद के पत्थर तराशने वाले हुनरमंदों की कला को भी नई पहचान मिलेगी. खाद्य प्रसंस्करण के लिहाज से ललितपुर को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली समेत कई प्रमुख शहरों का बाजार मिलेगा. रेडीमेड गारमेंट्स और होजरी उत्पादों समेत यहां की जरी की साड़ियों को भी बड़े बाजारों में एक अलग पहचान मिलेगी.

Related Articles

Back to top button