नीतीश के बीजेपी के साथ आने के सवाल पर बोले चिराग, “हमारा रुख अभी स्पष्ट नही” !

LJP(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने NDA के पक्ष में बयान दिया है । उन्होनें कहा, "…मौजूदा परिस्थिति में भी बिहार में NDA इतना मजबूत है कि हम 40 की 40 सीटें जीत सकते हैं।

पूरा देश जहां गणतंत्र दिवस समारोह मना रहा है। वहीं बिहार की राजनीति में हलचल काफी तेज हो गई है। बुधवार को शुरू हुई राजनीतिक सरगर्मी अब और भी तेज हो गई है। लालू यादव और नीतीश कुमार में फिर से तकरार हो गई है। लालू यादव की पार्टी आरजेडी से मनमुटाव के बीच नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य में नई सरकार बनाते दिख रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार एनडीए के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं और वे 28 जनवरी को 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं उनके साथ सुशील कुमार मोदी डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। इस बीच अब LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का बयान आया है ।

LJP(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने NDA के पक्ष में बयान दिया है । उन्होनें कहा, “…मौजूदा परिस्थिति में भी बिहार में NDA इतना मजबूत है कि हम 40 की 40 सीटें जीत सकते हैं। मुझे नहीं पता कि नीतीश कुमार NDA का हिस्सा बनते हैं या INDIA गठबंधन में ही रहते हैं… एक बार स्थिति पूरी स्पष्ट हो जाए, उसके बाद ही LJP(रामविलास) अपना रुख तय करेगी।”

Related Articles

Back to top button