“कौन है मुझे नहीं पता…” फर्रुखाबाद केस में ओपी राजभर का बड़ा बयान

नंदिनी की हत्या को लेकर ओपी राजभर ने कहा, आरोपियों के घर जल्द ही बाबा का बुलडोजर चलेगा। मृतका के परिजनों से ओम प्रकाश राजभर ने मुलाकात की।

फर्रुखाबाद में गमछा और कार्यकर्ता का मोबाइल लेने की घटना पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, फर्रुखाबाद की घटना कि मुझे कोई जानकारी नहीं है। फर्रुखाबाद में कौन जिला अध्यक्ष है मुझे इसकी भी जानकारी नहीं है।

नंदिनी की हत्या को लेकर ओपी राजभर ने कहा, आरोपियों के घर जल्द ही बाबा का बुलडोजर चलेगा। मृतका के परिजनों से ओम प्रकाश राजभर ने मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, सपा सरकार में पैदा हुए बदमाशों ने हत्या की। सपा, बसपा की रहनुमाई करने वाले अभी भी कुर्सी पर काबिज हैं। यूपी में इस बार भाजपा 80 सीटों के साथ देशभर में 400 पार सीट जीत दर्ज करेगी।

बता दें कि, मंत्री बने ओपी राजभर ने कार्यकर्ताओं से कहा था, पीला गमछा पहनकर थाने चले जाना। दारोगा को तुममे ओम प्रकाश का चेहरा दिखेगा। नेता की बात सुनकर कार्यकर्ता पीला गमछा पहनकर थाने चला गया। इसके बाद पुलिस ने गमछा और मोबाइल दोनों रखवा लिया। मंत्री का फोन भी नहीं उठा और अब कार्यकर्ता परेशान हैं। वीडियो इंटरनेट पर तेजी से हो रहा है वायरल। 

Related Articles

Back to top button