PM Modi Azamgarh Visit : एयरपोर्ट के नए टर्मिनल समेत यूपी को विकास की कई सौगात देंगे PM

पीएम मोदी आज़मगढ़ के पहले विश्वविद्यालय महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे. साथ ही साथ लखनऊ और रांची में लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे.

आजमगढ़- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ ज़िले के दौरे पर हैं.इस दौरान वो आजमगढ़ समेत उत्तर प्रदेश को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.पीएम मोदी 42 हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

इसमें आज़मगढ़ एयरपोर्ट समेत 15 हवाई अड्डों के नए टर्मिनल भवनों का लोकापर्ण और शिलान्यास शामिल है. इसके अलावा पीएम मोदी आज़मगढ़ के पहले विश्वविद्यालय महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे. साथ ही साथ लखनऊ और रांची में लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की पीएम सौगात देंगे. पीएम मोदी आजमगढ़ से ही वर्चुअली उद्घाटन करेंगे.लखनऊ से 5 शहरों की फ्लाइटें भी आज से शुरू होंगी.आजमगढ़,चित्रकूट,मुरादाबाद के लिए फ्लाइट शुरू होगी. अलीगढ़ और श्रावस्ती की के लिए भी फ्लाइट शुरू होगी.

Related Articles

Back to top button