SP प्रत्याशी इकरा हसन से खास बातचीत…कम उम्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी

उन्होंने यह बताया कि राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं था लेकिन हालात ऐसे हुए कि उन्हे मैदान में उतरना पड़ा।

एक्सक्लूसिवः लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने कैराना सीट से इस बार इकरा हसन को अपना प्रत्याशी बनाया है। इकरा ने भारत समाचार से खास बातचीत की। जिसमें उन्होंने यह बताया कि राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं था लेकिन हालात ऐसे हुए कि उन्हे मैदान में उतरना पड़ा।

पढ़ाई लिखाई में रही दिलचस्पी

सांसद मुनव्वर हसन और तबस्सुम की बेटी इकरा हसन मौजूदा विधायक नाहिद हसन की छोटी बहन हैं। उन्होंने लंदन में पढ़ाई की है। इकरा ने बताया कि मुझे पढ़ाई-लिखाई ही करनी थी लेकिन स्थिति ऐसी बनीं कि राजनीति में आना पड़ा।

भाजपा से खासी नाराज दिखीं

इकरा हसन ने बताया कि भाजपा धर्म और जाति की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि मेरे भाई को भाजपा ने षडयंत्र रचकर जेल भिजवाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। कहा कि बीजेपी की विचारधारा किसानों के खिलाफ है।

महिलाओं से कर रही मुलाकात

इकरा हसन बताती हैं कि आधी आबादी महिलाओं की है। ऐसे में उनके अधिकारों के बारे में सोंचना जरुरी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कम उम्र में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जिसे वो बखूबी निभाने को तैयार हैं। कहा कि महिलाओं से मिलने के लिए कोई भी प्रत्याशी नहीं जाता। इसलिए मेरी कोशिश है कि मैं महिलाओं से मिलूं।

Related Articles

Back to top button