
टी20 विश्व कप से पहले भारतीय फैंस के लिये एक और बुरी खबर आयी है। खबर है कि जसप्रीत बुमराह के बाद अब एक और तेज़ गेंदबाज दीपक चाहर भी चोटिल हो गये हैं। टी20 विश्व कप की टीम में रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल दीपक की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में खेले गए तीन मैचों की सिरीज के पहले वनडे में दीपक चाहर के चोट लग गयी थी।
तेज़ गेंदबाज मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन में अपने टखने में चोट लगा बैठे थे। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिरीज से भी उन्हे बाहर कर दिया गया। दीपक की जगह स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को वन डे टीम में शामिल किया गया है। अब खबर आयी है कि दीपक को टी20 विश्व कप टीम की रिज़र्व खिलाड़ियो की सूची से भी बाहर कर दिया गया है। तेज़ गेंदबाज शार्दूल ठाकुर अब टीम में दीपक की जगह लेंगे। टीम के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही चोट के चलते टीम से बाहर हैं। शायद मोहम्मद शमी टीम में बुमराह को रिप्लेस करेंगे।
टी20 विश्व कप के लिये भारत की टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
रिज़र्व खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर।