T20 World Cup 2022: थियेटरों में दिखाए जाएंगे विश्व कप के मैच, आईनॉक्स ने आईसीसी के साथ किया करार

आस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरु हो रहे विश्व कप को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिये नयी खबर आयी है। फैंस अब टी20 विश्व कप का मज़ा सिनेमा हॉल में बड़े पर्दे पर ले सकेंगे

आस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरु हो रहे विश्व कप को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिये नयी खबर आयी है। फैंस अब टी20 विश्व कप का मज़ा सिनेमा हॉल में बड़े पर्दे पर ले सकेंगे। आईनॉक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ करार किया है। फैंस के लिये अब भारत के मैचों का लाइव प्रसारण आईनॉक्स के मल्टीप्लेक्स में होगा। मंगलवार को आईनॉक्स की तरफ से बयान जारी कर जानकारी दी गयी।

एग्रीमेंट के मुताबिक आईनॉक्स के मल्टीप्लेक्स में भारतीय टीम के सभी ग्रुप स्टेज के मैचों का प्रसारण किया जायेगा। इंडिया टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। ग्रुप मैचों के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल के मैच भी आईनॉक्स के थियेटरों में दिखाए जाएंगे। कंपनी के बयान के मुताबिक देशभर के 25 से भी अधिक शहरों में आईनॉक्स के मल्टीप्लेक्स में टीम इंडिया के सभी मैचों का प्रसारण किया जाएगा। आईनॉक्स के पूरे देश में कुल 165 मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल हैं। जो 74 शहरों की 705 स्क्रीन पर फिल्मों को प्रसारित करता है।

आईनॉक्स लीजर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद विशाल इस करार के बारे में कहते हैं कि “सिनेमाघरों में क्रिकेट की स्क्रीनिंग करके हम अपने देश में सबसे पसंदीदा खेल यानी क्रिकेट के साथ विशाल स्क्रीन अनुभव और आवाज के रोमांच को एक साथ ला रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप का उत्साह और उसकी भावनाएं जुड़ जाएंगी।” आईसीसी टी20 विश्व कप का शुभारंभ 16 अक्टूबर को होगा। पहले राउंड के बाद ग्रुप स्टेज के मुकाबले 22 से शुरु होंगे। विश्व कप का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाना है।

Related Articles

Back to top button