T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चोटिल जसप्रीत बुमराह की वापसी और इन्हें मिली टीम की कमान

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 टूर्नामेंट के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए तैयार हो गई है. इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा कफ्तान रहेंगे.

Desk: टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 टूर्नामेंट के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए तैयार हो गई है. इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा कफ्तान रहेंगे. इसी के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की एक बार फिर से वापसी हुई है. हालांकि बीसीसीआई नें मोहम्मद शमी को इस टूर्नमेंट में जगह नही दी है. टी 20 का विश्वकप का महामुकाबला 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होगा. भारत के लिए ये अहम मुकाबला है क्यों कि 2007 के बाद अभी तक भारत नें ये खिताब नही जीता है. वहीं 2013 के बाद से टीम आईसीसी ट्रॉफी भी अपने नाम नहीं कर सकी है.

बीसीसीआई नें जानकारी दी कि मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर को स्टैंड बाय के तौर पर शामिल किया गया है.किसी विशेष परिस्थिति में इनको खेलने का मौका मिलेगा. यदि कोई खिलाड़ी चोटिल या किसी कारण वस नही खेल पाता तो उस परिस्थिति में इन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. हाल ही भारत नें एशिया कप में हिस्सा लिया था जिसमें कुछ खास प्रदर्शन देखने को नही मिला. एशिया कप को श्रीलंका ने अपनें नाम किया.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में इन खिलाड़ियो के नाम को चयन किया गया है.

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे.

Related Articles

Back to top button