
ग्वालियर; इन्दरगंज थाने में हैरान करने वाला सामने आया है. यहां एक फरियादी महिला ने न्याय ना मिलने पर जहर का सेवन कर लिया. थाने में पीड़िता द्वारा जहर का सेवन करने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. आननफानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने महिला की हालत खतरे से बाहर बताया है.
आप को बता दें कि इन्दरगंज थाने में एक महिला तहरीर लेकर पहुंची थी. महिला का आरोप था कि एक वकील तीन साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है. साथ ही महिला ने वकील और उसके साथियों पर मारपीट करने व धमकाने का आरोप भी लगाया. थाने के कई चक्कर लगाने के बावजूद भी जब पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिला तो उसने परेशान होकर पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए, चूहा मार दवा का सेवन कर लिया. फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज जारी है.