IND vs NZ: कोहली का विराट स्कोर, सचिन को छोड़ा पीछे, तोड़ा 20 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs NZ: कोहली का विराट स्कोर, सचिन को छोड़ा पीछे, 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल में विराट कोहली ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाते हुए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सचिन ने वनडे मैच में कुल 49 शतक लगाए थे। जबकि विराट कोहली ने वनडे मैच में अपने 50 शतक पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी विराट कोहली बन गए हैं। वर्ल्ड कप 2003 में सचिन तेंदुलकर ने 673 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने 81वां रन बनाते ही मास्टर ब्लास्टर को पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली इतिहास रचकर आउट हुये तो सचिन तेंदुलकर और जय शाह समेत तमाम दिग्गजों ने उनका अभिनंदन किया।

दरसल विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल खेलते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया है। अब विराट कोहली भारत की ओर से विश्व कप में 600 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

इससे पहले सचिन तेंदुलकर साल 2003 में वर्ल्ड कप के दौरान 673 रन बनाए थे। इसी के साथ वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए थे। इसके बाद वर्ल्ड पर 2019 में रोहित शर्मा ने 648 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे। अब विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। कोहली ने यह उपलब्धि 14वें ओवर में मिचेल सेंटनर की गेंद पर दो रन लेकर यह उपलब्धि हासिल की। इसके अलावा कोहली ने वर्ल्ड कप-2023 में पांच शतक लगाए। वनडे में 50 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं कोहली।

Related Articles

Back to top button