World Cup IND vs BNG: भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत आज, पुणे में खेला जाएगा मैच, देखें दोनों की संभावित प्लेइंग XI

भारत और बांग्लादेश की टीमें आज गुरुवार कोआमने सामने होंगी। भारत-बांग्लादेश का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरु होगा। भारतीय टीम का अभी तक का सफर बहुत ही शानदार रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और बांग्लादेश की टीमें आज गुरुवार कोआमने सामने होंगी। भारत-बांग्लादेश का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरु होगा। भारतीय टीम का अभी तक का सफर बहुत ही शानदार रहा है। अपने तीन मुकाबले मे भारतीय टीम पहले आस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, शाही अंदाज़ मे अपने हाई बोल्टेज मैच मे पाकिस्तान टीम को हरा चुकी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की नजर लगातार चौथी जीत पर है।

दोनों टीम के लिए कितना अहम है जीत

भारतीय टीम 3 मैचों के बाद 6 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। जबकि बांग्लादेश अपने 3 मैच में सिर्फ 1 ही मैच जीत पाया है। भारतीय टीम अपने जीत के सिलसले को आगे बरकरार रखना चाहेगी बांग्लादेशी टीम भारत को हराकर प्वॉइंट्स टेबल में छलांग लगाना चाहेगी। भारतीय टीम अभी पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।

भारतीय टीम को अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना पुणे के मैदान पर खेलना है। भारत ये मुकाबला जीतता है तो दुबारा से न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ कर टॉप पे काबिज़ हो जाएगी। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जगह पक्की करनी हे तो तीनो मुकाबले जितने होंगे। भारतीय टीम को अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेलना है। उसके बाद भारतीय टीम की बाकि मैच धर्मशाला में खेलनी हे न्यूजीलैंड, लखनऊ में इंग्लैंड, मुंबई में श्रीलंका, कोलकाता में साउथ अफ्रीका और बेंगलुरु में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकर/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, तंजीद हसन, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), महमूदुल्लाह, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और तस्कीन अहमद।

Related Articles

Back to top button