मोदी की गारंटी वाले संकल्प पत्र के लिए बीजेपी ने वाराणसी के अधिवक्ताओं से मांगा सुझाव, लगाई गई पेटिका

देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद सभी राजनैतिक दल अपने प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही जनता के लिए घोषणा पत्र जारी करने की तैयारी में है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने मोदी की गारंटी वाले अपने घोषणा पत्र ( संकल्प पत्र) के लिए लोगो से सुझाव मांग रही हैं।

वाराणसी : देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद सभी राजनैतिक दल अपने प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही जनता के लिए घोषणा पत्र जारी करने की तैयारी में है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने मोदी की गारंटी वाले अपने घोषणा पत्र ( संकल्प पत्र) के लिए लोगो से सुझाव मांग रही हैं। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ ने मंगलवार को वाराणसी के अधिवक्ताओं ने घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगा। इसके लिए बीजेपी विधि प्रकोष्ठ की तरफ से कचहरी परिसर में एक सुझाव पेटिका लगाया गया। इस सुझाव पेटिका में अधिवक्ताओं से लोकसभा चुनाव में बीजेपी के घोषणा पत्र में किन मुद्दों को शामिल किया जाए, इस पर सुझाव मांगा गया। वाराणसी के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने बीजेपी के घोषणा पत्र में अपने मुद्दो को शामिल करने के लिए सुझाव को लिखकर पेटिका में डाला।

अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर मिला सबसे ज्यादा सुझाव

सुझाव आपका संकल्प हमारा नाम से शुरू हुए बीजेपी के मुहिम के तहत वाराणसी के कचहरी परिसर में पेटिका लगाया गया है। इसमें अधिवक्ता सबसे ज्यादा अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सुझाव दिया। बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि बीजेपी के घोषणा पत्र में सभी वर्गो को स्थान मिले इसके लिए बीजेपी सभी वर्गो से सुझाव मांग रही है। विकसित भारत, मोदी की गारंटी स्लोगन के साथ सुझाव आपका संकल्प हमारा अभियान के तहत अधिवक्तों से उनके मुद्दो पर सुझाव मांगा गया। इसके लिए अधिवक्ताओं को एक पर्ची दी जा रही है, जिसमे अधिवक्ता अपने नाम, नंबर और पता अंकित कर अपने सुझाव को लिख रहे है और उसे सुझाव पेटिका में डाल रहे है। इन सुझावों को एकत्रित कर बीजेपी के कार्यालय भेजा जाएगा। इन सुझावों पर पार्टी मंत्राणा करने के पश्चात अपने लोकसभा के घोषणा पत्र में शामिल करेगी। अधिवक्ता अमित सिंह ने बताया कि अधिवक्ता समाज सबसे ज्यादा अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। ऐसे में ज्यादातर अधिवक्ताओं ने अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने का सुझाव दिया है। अधिवक्ताओं को उम्मीद है, कि बीजेपी अधिवक्ताओं के मुद्दो को गंभीरता पूर्वक लेगी और अपने घोषणा पत्र में इसे शामिल करेगी।

Related Articles

Back to top button