Delhi: ज्ञानवापी मामले पर सपा के राज्यसभा सांसद सुखराम सिंह बोले- कोर्ट के निर्णय का सभी को सम्मान करना चाहिए…

नई दिल्ली. ज्ञानवापी मामले पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुखराम सिंह यादव ने कहा किसी भी तरह की बयानबाजी ज्ञानवापी मामले पर नहीं होनी चाहिए नहीं तो उत्तर प्रदेश का माहौल खराब होगा कोर्ट का जो भी फैसला होगा उसे सभी को मानना चाहिए। न्यायलय का सम्मान होना चाहिए।

नई दिल्ली. ज्ञानवापी मामले पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुखराम सिंह यादव ने कहा किसी भी तरह की बयानबाजी ज्ञानवापी मामले पर नहीं होनी चाहिए नहीं तो उत्तर प्रदेश का माहौल खराब होगा कोर्ट का जो भी फैसला होगा उसे सभी को मानना चाहिए। न्यायलय का सम्मान होना चाहिए।

पीएम मोदी के योगी कैबिनेट के साथ डिनर पर सपा सांसद ने कहा कि 2024 की तैयारी कर रही है बीजेपी लेकिन प्रधानमंत्री के डिनर पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। राहुल गांधी ने जो कहा उससे हम सहमत है, रीजनल पार्टी बीजेपी को टक्कर नहीं दे सकती है। अपने कार्यकाल समाप्ति को लेकर सुखराम सिंह यादव ने कहा कि अगर मुलायम सिंह यादव ताकत में होते तो मैं निश्चित ही राज्यसभा में दोबारा आता।

बता दें, ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा हो गया है। वाराणसी के श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी मामले में आज सर्वे का तीसरा दिन है। आज बचे हुए भाग की वीडियोग्राफी की गई। सर्वे के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग मिला है। कोर्ट ने शिवलिंग मिलने वाली जगह को सील करने के आदेश दिए है। सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई। बता दें, कोर्ट ने आदेश जारी कर कहा, प्रार्थनापत्र 78 ग स्वीकार किया जाता है । जिला मजिस्ट्रेट , वाराणसी को आदेशित किया जाता है कि जिस स्थान पर शिवलिंग प्राप्त हुआ है , उस स्थान को तत्काल प्रभाव से सील कर दें और सील किये गए स्थान पर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया जाता है ।

Related Articles

Back to top button