ऊर्जा मंत्री A.K Sharma ने मऊ को दी 48.5 करोड़ की सौगात- पढ़े पूरी खबर…

प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अपने दो दिवसीय मऊ जिले के प्रवास के दौरान जनता को 48.50 करोड़ रूपये की ऊर्जावान सौगात दी है. मं

प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अपने दो दिवसीय मऊ जिले के प्रवास के दौरान जनता को 48.50 करोड़ रूपये की ऊर्जावान सौगात दी है. मंत्री शर्मा ने जिले में उच्चकोटि की निर्बाध विद्युत अपूर्ति व्यवस्था स्थापित करने के लिए 5 उपकेंद्रों का लोकार्पण करते हुए कहा कि आज का दिन बसंत पंचमी के साथ ही पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद करने का भी दिन है। हम सभी शहीदों हो हृदय के नमन करता हूं।

उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा चलायी जा रही आरडीएसएस योजना के तहत लगभग 17 हजार करोड़ के कार्यक्रम चल रहे है, बिज़नेस प्लान में भी हमने दो बार मऊ को अतिरिक्त पैसा दिया है। नगरों में विद्युत व्यवस्था ठीक करने के लिए नगर विकास से भी एक हज़ार करोड़ रूपये दिए थे। वहीं आज भी कंधेरी में बन रहे उपकेंद्र का निर्माण नगर विकास विभाग के पैसे से कराया जा रहा है।

मंत्री शर्मा ने कहा कि मऊ में 33/11 के.वी. के 49 उपकेन्द्र है जिनकी स्थापित क्षमता 540 एम.वी.ए. है। जिनसे 170 नं 11 के.वी. पोषक निकलते है इससे जनपद मे लगभग 3,90,000 उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जा रही है। मऊ के अन्तर्गत 400 के.वी.ए. का उपकेन्द्र कसारा में है तथा 09 नं. 132 के.वी. उपकेन्द्र स्थापित है. जहाँ से 54 नं. 33 के.वी. के पोषक निर्गत होते है। नगर निगम विकास योजना के अन्तर्गत आवंटित 25 करोड़ की धनराशि से 01 नं. 133/11 के.वी. 2×5 मेगावाट उपकेन्द्र नरई बाँध का निर्माण किया जायेगा जिसका आज शिलान्यास किया गया है।

वहीं बिजनेस प्लान के अन्तर्गत आवंटित 36 करोड़ की धनराशि एवं आर.डी.एस.एस. योजना के अन्तर्गत विभिन्न विकास कार्य चल रहे है। जिसमें 33/11 के.वी. के 16 विद्युत उपकेन्द्र की क्षमता वृद्धि की गयी जिससे रस्तीपुर, ताजोपुर, भीटी, कोटवा, रतनपुरा, हलधरपुर, सेमरीजमालपुर, बेलौली, पलिया, अरदौना, घोसी, मधुबन, सूरजपुर, मादीसिपाह, बड़ागॉव घोसी को लाभ मिला है। 33 के.वी. के 05 नये फीडर लगाए गए हैं। जिससे नदवासराय, मादीसिपाह, हिरनपुर, बख्तावरगंज एवं जहाँगीराबाद के लोगों को सुविधा मिली है।

वहीं 32 11 के0वी0 के नये फीडर स्थापित किये गए हैं। 162 नये डिस्ट्रिब्यूशन ट्रान्सफार्मर स्थापित किये गए। 636 पुराने स्थापित डिस्ट्रीब्यूशन ट्रान्सफार्मर की क्षमतावृद्धि की गयी है। वहीं 01 फाल्ट लोकेटर मशीन, 13 मोबाईल ट्राली ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था की गयी है। मंत्री शर्मा ने कहा कि आर.डी.एस.एस. योजना के अन्तर्गत 765.67 किमी जर्जर तार को एबी केबल से बदला जा चुका है। वहीं 9796 नए पोल लगाया जा चुका है। साथ ही अबतक कुल 57384 नये संयोजन दिये गये हैं।

’इन कार्यों का हुआ लोकार्पण’

  • रूपये 33 करोड़ की लागत से बना 132 के.वी. नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र बरजला (घोसी) का लोकार्पण
  • रूपये 5.50 करोड़ की लागत से बने 132 के.वी. दोहरीघाट उपकेन्द्र पर अतिरिक्त 40 एम.वी.ए. परिवर्तक की स्थापना के पश्चात् लोकार्पण
  • रूपये 5 करोड़ की लागत से बना 132 के.वी. मोहम्मदाबाद में अतिरिक्त 40 एम.वी.ए. परिवर्तक की स्थापना के पश्चात् लोकार्पण
  • रूपये 52 लाख की लागत से 33/11 के.वी. उपकेन्द्र रानीपुर पर 5 एम.वी.ए. की क्षमता वृद्धि कर लगाये गये 10 एम.वी.ए. ट्रांसफार्मर का लोकार्पण
  • रूपये 46 लाख से 33/11 के.वी. उपकेन्द्र घोसी टाउन पर 5 एम.वी.ए. की क्षमता वृद्धि कर लगाये गये 10 एम.वी.ए. ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया गया।

Related Articles

Back to top button