कार्बेट से राजाजी नेशनल पार्क भेजा गया चौथा बाघ, दो साल पहले भी जा चुके हैं एक बाघ व बाघिन

2 वर्ष पूर्व राजाजी टाइगर रिज़र्व बाघों को भेजे जाने का क्रम शुरू हुआ था। जिस क्रम में आज 4 बाघिन को कॉर्बेट से राजाजी भेज दिया है।

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज से पकड़े गयी मादा बाघिन को आज पार्क प्रशासन द्वारा एनटीसीए की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए राजाजी नेशनल पार्क भेज दिया,अब कुल 4 बाघ राजाजी नेशनल पार्क भेजे जा चुके है।

बता दें कि राजाजी नेशनल पार्क में बाघों की संख्या बढ़ाये जाने को लेकर कॉर्बेट पार्क से 2 वर्ष पूर्व राजाजी टाइगर रिज़र्व बाघों को भेजे जाने का क्रम शुरू हुआ था। जिस क्रम में आज 4 बाघिन को कॉर्बेट से राजाजी भेज दिया है। बीते दिनों कॉर्बेट प्रशासन ने बाघिन को ढेला के नॉन टूरिज्म क्षेत्र से ट्रेकुलाइज किया था। जिसके बाद बाघिन की स्वास्थ्य परीक्षण की जांच की थी। जांच में बाघिन की स्वास्थ्य रिपोर्ट स्वस्थ मिलने के बाद सोमवार को बाघिन को राजाजी के लिए रवाना कर दिया।

कॉर्बेट के डिप्टी डायरेक्टर दिगांथ नायक ने बताया कि कॉर्बेट से पांच बाघों को राजाजी नेशनल पार्क भेजा जाना है। इसमें से अब तक दो बाघिन व एक नर बाघ को राजाजी नेशनल पार्क भेज दिया है। बताया कि बीते दिनों एक बाघिन को कॉर्बेट पार्क के ढेला नॉन टूरिज्म क्षेत्र से विभागीय पशु चिकित्सकों की टीम डॉ दुष्यंत शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा एक मादा बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया है। जिसके बाद उसका स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत बाघिन को राजाजी नेशनल पार्क भेजने की कार्रवाई की जा रही थी, जिस क्रम में आज उसे भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि बाघिन की उम्र 3 से 4 वर्ष है। उन्होंने बताया कि बाघिन को ट्रेंकुलाइज करने के बाद बाघिन के स्वास्थ्य की जांच की थी। जांच रिपोर्ट में बाघिन पूरी तरह स्वस्थ पाई गई है। जिसके बाद आज बाघिन को वन्यजीव चिकित्सकों की देखरेख में राजाजी नेशनल पार्क भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button