Gorakhpur: होलिका दहन पर निकली भव्य शोभायात्रा, CM Yogi ने खेली फूलों की होली, सांसद रवि किशन भी रहे मौजूद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज से चार दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ देर शाम हालिका दहन शोभायात्रा में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने फूलों की होली खेली। सीएम योगी ने लोगों पर पुष्प वर्षा भी की।

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज से चार दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ देर शाम हालिका दहन शोभायात्रा में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने फूलों की होली खेली। सीएम योगी ने लोगों पर पुष्प वर्षा भी की। सीएम योगी देर शामा पाण्डेयहाता पहुंचे। सीएम योगी पाण्डेयहाता से निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल हुए। सीएम योगी लम्बे समय से इस शोभायात्रा में शामिल होते हैं।

गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने होलिका दहन शोभायात्रा में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने फूलों की होली खेली। सीएम योगी ने लोगों पर पुष्पवर्मा की। फूलों की होली के साथ शोभायात्रा की शुरुआत हुई।बता दें, होलिका दहन पर भव्य शोभायात्रा निकली थी। शोभायात्रा में सीएम योगी के साथ सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे।

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने होली पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। सीएम योगी ने कहा होली सनातन परम्परा का प्रमुख पर्व है, सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास का प्रतीक है, होली पर्व प्रदेशवासियों के लिए मंगलमय हो।

गोरखनाथ मंदिर में करेंगे रात्रिविश्राम

सीएम योगी को जब भी गोरखपुर रुकना होता है तो वह मंदिर परिसर में ही रात्रिविश्राम करते है। सीएम योगी 6 की रात मंदिर में रुकेंगे उसके बाद अगले दिन 7 तारीख की सुबह मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना। फिर सीएम योगी सीएम रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे। अगले दिन 8 तारीख की सुबह सीएम मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना। जिसके बाद घंटाघर में होने वाले कार्यकर्म में शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button