पिछले दो महीनों में 54 लाख लोगों ने छोड़ा मोबाईल का प्रयोग, जानें किस टेलिकॉम कंपनी के कितने यूजर्स?

देश भर में अलग अलग मोबाईल कंपनियों के उपभोक्ताओं में इजाफा हुआ है. बात करें जियो के यूजर्स की तो इसके देश भर में करीब 42.13 करोड़ यूजर्स हैं. वही दूसरे नंबर पर एयरटेल है जिसके करीब 36.50 करोड़ उपभोक्ता हैं.

डिजिटल डेस्क: आज के समय में डिजिटल को बढ़ावा हर क्षेत्र में मिल रहा है. ऐसे में लगभग हर नागरिक के हाथ में मोबाईल देखा जा सकता है. आज के समय में लगभग हर काम डिजिटल माध्यम से किए जा रहे है घर बैठे ही सारे काम मोबाईल के माध्यम से किया जा सकता है. एक रिपोर्ट की माने तो देश भर में करीब 100 करोड़ से अधिक मोबाईल उपभोक्ता हैं.

अब मोबाईल यूजर्स को लेकर टेलिकॉम रेगुलरटी आथॉर्टी ऑफ इंडिया ( TRAI ) की माने तो देश भर में पिछले 2 महीनों में मोबाईल यूजर्स में गिरावट आई है. देश में करीब 54 लाख से अधिक लोगों ने मोबाईल से दूरी बना ली है. TRAI ने हाल ही में जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर के महीने में देश भर में मोबाईल यीजर्स की संख्या कुल 114.36 करोड़ हो गई है. वही देश भर में अगस्त के महीने मे कुल 114.91 करोड़ यूजर्स थे. पिछले दो महीनों में लगभग 54 लाख से अधिक लोगों ने मोबाईल के प्रयोग से दूरी बना ली है.

ताजा जारी आंकड़ो की बात करें तो देश भर में अलग अलग मोबाईल कंपनियों के उपभोक्ताओं में इजाफा हुआ है. बात करें जियो के यूजर्स की तो इसके देश भर में करीब 42.13 करोड़ यूजर्स हैं. वही दूसरे नंबर पर एयरटेल है जिसके करीब 36.50 करोड़ उपभोक्ता हैं.

हालांकि वीआई के उपभोक्ताओं मे गिरावट आई है लगभग 35 लाख उपभोक्ताओं ने VI का साथ छोड़ा है जिसके बाद इस यूजर्स की कुल संख्या अब 24.56 करोड़ हो गई है. बीएसएनएल के उपभोक्ताओं में भी काफी कमी आई है. करीब 5.92 लाख यूजर्स ने इसका साथ छोड़ा है अब इसके कुल 10.86 लाख यूजर्स हैं. ये आंकड़े TRAI से लिए गए है.

Related Articles

Back to top button