Ind vs Eng: तीसरे दिन का खेल खत्म! यशस्वी ने तोड़ी ‘बैजबॉल’ की कमर, भारत 196 पर 2…

तीसरे दिन खेल के समाप्त होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 196 रन बनाए। जिसमे शुभमन गिल 65 और कुलदीप यादव तीन रन पर नाबाद लौटे।

डिजिटल डेस्क: राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला अभी भी जारी है। शनिवार यानी 17 फरवरी को मुकाबले का तीसरा दिन है। आज का खेल टीम इंडिया के फैंस के लिए काफी रोमांचक होता नजर आ रहा है। अपने तीसरे दिन के मैच में न टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बल्कि बल्लेबाजों ने भी जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया है। हालांकि, आज के मैच में कई बदलाव भी देखने को मिलें। टीम इंडिया में अश्विन की जगह देवदत्त पडिक्कल सब्स्टिट्यूट फील्डर के तौर पर मैदान पर दिखें। वहीँ, के.एल राहुल के बाहर होने पर पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया था।

भारतीय गेंदबाजों के आंधी में इंग्लैंड गायब

तीसरे दिन के खेल में भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड ज्यादा देर टिक नहीं पाई। इंडियन टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए सुबह-सुबह इंग्लैंड दो करारे झटके देते हुए बेन डकेट और बेन स्टोक्स को पवेलियन भेज दिया। टीम इंडिया के कुलदीप ने गेंदबाजी करते हुए 260 के स्कोर पर बेन डकेट के 153 रन वाली पारी का अंत करते हुए शुभमन गिल को कैच थमा इंग्लैंड का पांचवां विकेट झटका। फिर लंच के बाद रविंद्र जडेजा के बाल पर बेन स्टोक्स (जो की 41 रन बना चुके थे) बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बुमराह को कैच दे बैठे और पवेलियन वापस लौट गए।

इसके बाद मोहम्मद सिराज ने एक के बाद एक 2 विकेट लेकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। मोहम्मद सिराज ने बेन फोक्स को 13 रन बनाने के बाद पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उन्होंने रेहान अहमद को 6 रन पर चलता किया। वहीं टॉम हार्टले 9 रन बना रवींद्र जडेजा का शिकार बने। इसके साथ ही इंग्लैंड ने जेम्स एंडरसन के रूप में अपना आखिरी विकेट गवांया। जेम्स एंडरसन को 1 रन पर सिराज ने बोल्ड किया।

भारत की ओर से सिराज ने लिया सबसे ज्यादा विकेट

कुल मिलकर खेल के शुरू होते ही भारतीय गेंदबाजों ने अपना जादू दिखाना शुरू कर दिया था और एक के बाद एक विकेट लेकर इंग्लैंड को बाहर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के हिस्से में दो-दो विकेट आया। बुमराह और अश्विन ने भी एक-एक विकेट चटकाएं।

टीम को 191 के स्कोर पर लगें 2 झटके

इंग्लैंड के आल आउट होने पर भारत के तीसरे दिन की दूसरी पारी शुरू हुई। टीम इंडिया के तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर दमदार शॉट्स लगाते हुए खेल को अच्छा शुरुआत दिया, हालांकि की वह क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और 19 रनों की पारी खेलते हुए जो रूट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। जिसके बाद टीम को 191 के स्कोर पर दूसरा झटका रजत पाटीदार के रूप में लगा। इस मैच में पाटीदार खाता खोले बिना ही आउट हो गए। वो टॉम हार्टले के गेंद पर रेहान अहमद के हाथों कैच ठानकर पवेलियन लौट गए।

यशस्वी जायसवाल का धमाकेदार बल्लेबाजी

इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर भारतीय टीम को संभालते हुए रनों का अम्बार लगा दिया। मगर  यशस्वी के कमर में दर्द की वजह से वो 133 गेंद में 104 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इस दौरान जायसवाल ने अपने करियर का तीसरा टेस्ट शतक जड़ा।  उन्होंने अब तक अपनी पारी में नौ चौके और पांच छक्के लगा कर अंग्रेजी टीम को नाको तले चना दबाने पर मजबूर कर दिया था। अब वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए आएंगे या नहीं इस पर BCCI से अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

कुलदीप यादव और शुभमन गिल अभी भी नाबाद

हालाँकि, यशस्वी के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद उनकी जगह कुलदीप यादव को क्रीज पर भेजा गया। इस तरह आज तीसरे दिन का मैच भी ख़त्म हो गया। जिसमे भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट गवांकर 196 रन बनाए हैं। जहाँ, कुलदीप यादव 3 और शुभमन गिल 65 रन बनाकर अभी भी नाबाद हैं। इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 319 रन पर समाप्त हो गई थी। टीम इंडिया के पहली पारी के आधार पर उसको 126 रन की बढ़त मिली थी। इसके जवाब में दूसरी पारी में भारत ने 196 रन बनाए हैं। अब भारत के पास कुल 322 रन की बढ़त है।

गौरतलब है कि टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इस मैच में बदलाव करते हुए भारत की तरफ से सरफराज खान और ध्रुव जुरैल को डेब्यू का मौका दिया गया। वहीं, इंग्‍लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में एकमात्र बदलाव करके मार्क वुड को शोएब बशीर की जगह टीम में शामिल किया था। दोनों ही टीमें इस समय पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। इंग्‍लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट को 28 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद भारत ने विशाखापट्टनम में जोरदार वापसी करके 106 रन से मैच जीता और सीरीज 1-1 से बराबर की।   

Related Articles

Back to top button