दिल्ली: कोरोना के नए मामलों में लगतार गिरावट देखी जा रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कुल 6,396 नए मामले सामने आये है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की. वहीं पिछले 24 घंटों में कुल 13,450 लोगों ने कोविड से जंग जीती है तो 201 लोगों की जान भी चली गयी है.
देश में अब 69897 एक्टिव केसे बचे है. स्वस्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में लोगों 9,23,351 के टेस्ट किये गए. देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.64% हो गया है.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कुल 258 नए केस सामने आये है और 2 मौत हुई है. वहीं 488 लोग ठीक होकर घर भी गए है. प्रदेश में अब 2,774एक्टिव केस बचे हुए हैं. प्रदेश में अब तक 20,68,563 केस सामने आ चुके है.
बात अगर टीकाकरण की करें तो देश में पिछले 24 घंटों में 24,84,412 लोगों को टीका लगा है. स्वस्थ्य मंत्रालय की मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में लोगों 9,23,351 के टेस्ट किये गए. देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.64% हो गया है.