वाराणसी में PM मोदी का संबोधनः भोजपुरी में काशीवासियों को किया प्रणाम, बोले मैं महादेव की काशी की सेवा कर रहा हूं

पीएम मोदी ने काशी की जनता को सम्बोधित करने की शुरुआत भोजपुरी में काशीवासियों को प्रणाम करते हुए की। पीएम मोदी ने कहा-काशी के सब लोगन का हमार प्रणाम बा। का कहल जाला बनारस में..जिया राजा बनारस। पीएम ने कहा मुझे आपसे शिकायत है। इस बार देव दीपावली पर मैं यहां नहीं था लेकिन आप लोगों ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ दिया। काशीवासियों ने जो काम दिखाया है, दुनिया जब उसका गौरवगान करती है तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे होती है।

वाराणसीः पीएम मोदी ने काशी की जनता को सम्बोधित करने की शुरुआत भोजपुरी में काशीवासियों को प्रणाम करते हुए की। पीएम मोदी ने कहा-काशी के सब लोगन का हमार प्रणाम बा। का कहल जाला बनारस में..जिया राजा बनारस। पीएम ने कहा मुझे आपसे शिकायत है। इस बार देव दीपावली पर मैं यहां नहीं था लेकिन आप लोगों ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ दिया। काशीवासियों ने जो काम दिखाया है, दुनिया जब उसका गौरवगान करती है तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे होती है। जब काशी का विकास होता है तो यूपी का विकास होता है। जब यूपी का विकास होता है तब देश का विकास होता है।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं महादेव की काशी की सेवा कर रहा हूं। यूपी का विकास होता है तो देश का विकास होता है। पीएम ने करीब 20 हजार करोड़ के कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास’ किया। पीएम मोदी ने कहा कि काशी का तेजी से विकास हो रहा है। करोड़ों लोग विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़े। पीएम ने कहाः भारत सरकार ने गरीब कल्याण, जन-कल्याण की जो भी योजनाएं बनाई हैं, हमारी कोशिश है कोई लाभार्थी वंचित न रहे, विकसित भारत संकल्प यात्रा मेरी गारंटी है। पीएम मोदी ने कहाः जिन्हें योजनाओं का लाभ मिला है, उन्हें ये विश्वास हुआ है कि उनका जीवन अब और बेहतर होगा।

पीएम ने कहा आज काशी समेत सारा देश विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। विकसित भारत संकल्प यात्रा’ हजारों गांवों, हजारों शहरों में पहुंच चुकी है। करोड़ों लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं। इस यात्रा में जो गाड़ी चल रही है, उसको देशवासी मोदी की गारंटी वाली गाड़ी कहते हैं। आस्था और आध्यात्म के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काशी का गौरव दिन-प्रतिदिन बुलंद होता जा रहा है। विकसित भारत के लिए देश की नारीशक्ति, युवा शक्ति, किसान और हर गरीब का विकास होना बहुत जरुरी है। आधुनिक कनेक्टिविटी और सुंदरीकरण से क्या बदलाव आता है, ये हम काशी में देख रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा आस्था और अध्यात्म के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काशी का गौरव दिन-प्रतिदिन बुलंद होता जा रहा है। आज बनारस रेल इंजन कारखाने में निर्मित 10 हजारवें इंजन का भी संचालन हुआ है। ये Make in India, Make for the world के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को सशक्त करता है। काशी का तेजी से विकास हो रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण का अंत हर- हर महादेव के नारे से किया।

Related Articles

Back to top button