Kulgam Encounter: कुलगाम में लश्कर के 5 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी, जिस घर में छिपे थे दहशतगर्द.. सुरक्षाबलों ने उसे रॉकेट लांचर से उड़ाया

Kulgam Encounter: कुलगाम में लश्कर के 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी, जिस घर में छिपे थे दहशतगर्द.. सुरक्षाबलों ने उसे बम से उड़ाया

Kulgam Encounter Update: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। आर्मी, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर संयुक्त कार्रवाई में पांच स्थानीय आतंकी ढेर हो गए। सुरक्षा बलों ने उस घर को ही उड़ा दिया जिसमें आतंकी छिपे हुए थे। कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका के बीच अभी भी तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को चारो तरफ घेर लिया है।  

कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ कुलगाम के दमहाल हांजीपोरा इलाके में गुरुवार को शुरू हुई थी। जहां पर सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकियों घेर रखा था। दोनो तरफ से लगातार फायरिंग हो रही थी। इलाके में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों की ओर से भी फायरिंग की गई।

सुरक्षाबलों ने उस घर को बम से उड़ाया..जिसमें आतंकी छिपे थे

शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने उस घर को विस्फोट करके उड़ा दिया, जिसमें आतंकवादी छुपे हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार कुलगाम के समनो नेहामा गांव में दो घरों में चार से पांच आतंकवादी छिपे होने की आशंका थी। तीन को ढेर कर दिया गया है, जबकि अन्य की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहे हैं। गौरतलब है कि बुधवार को भारतीय जवानों ने नियंत्रण रेखा के पास उरी सेक्टर में आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। 

Related Articles

Back to top button