
लखनऊ : यूपी की घोसी विधानसभा में उपचुनाव होना हैं. जिसको लेकर सपा और बीजेपी जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई है. जहाँ समाजवादी पार्टी से सुधाकर सिंह व भारतीय जनता पार्टी से दारा सिंह मैदान में हैं। इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस से कोई प्रत्याशी नहीं उतारा गया हैं। कांग्रेस की तरफ मऊ जिले की घोसी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया है.
सभी विपक्षी दलों से अपील। pic.twitter.com/AKE8WcFykq
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 26, 2023
वहीं अब सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्त्तम पटेल ने एक खुला पत्र लिखकर सभी विपक्षी दलों से सपा को समर्थन देने की अपील की है.वहीं अब तक कांग्रेस और अपना दल (के) ने अपना समर्थन सपा को देने का ऐलान कर दिया है. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा, ”आप इस तथ्य से अवगत हैं कि विधानसभा घोसी उपचुनाव के लिए आगामी 5 सितम्बर 2023 को मतदान होगा। यह उपचुनाव न केवल प्रदेश अपितु देश की राजनीति के लिए भी महत्वपूर्ण संकेतक साबित होगा । इसीलिए सबकी नज़रें इस उपचुनाव के नतीजे पर लगी हैं। सत्ता पक्ष इस चुनाव को अपने पुराने तौर तरीकों के अनुसार, प्रशासन के दुरूपयोग से प्रभावित करने का प्रयास करेगा, इसके मुकाबले के लिए हम सभी विपक्षी साथियों की एकजुटता और परस्पर सहयोग आवश्यक है.
उन्होंने आगे लिखा कि आप यह भी जानते हैं कि भाजपा षडयंत्रकारी पार्टी है जो हर चुनाव में जनता को बहकाने और धोखा देने के लिए नए-नए झूठ गढ़ती है। पैसा, पद का लालच देकर, भय और भ्रम फैलाकर, मतदाताओं को अपने मताधिकार का सही प्रयोग करने से वंचित करती है। आप सबके सहयोग और समर्थन से ही संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई जीती जा सकती है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने इस उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए आपके सहयोग एवं समर्थन की अपेक्षा की हैं.
सपा प्रदेश अध्यक्ष के इस पत्र के बाद कौन कौन से विपक्षी दल सपा को समर्थन देने के लिए आगे आते है.वहीं घोसी के उपचुनाव में कौन सी पार्टी बाजी मरती है.