शिव और काशी के थीम पर बनेगा देश का पहला पब्लिक रोप वे ट्रांसपोर्ट स्टेशन, तस्वीर का प्रस्तावित मॉडल आया सामने

वाराणसी : शिव की नगरी काशी में बन रहे देश के पहले पब्लिक रोप वे ट्रांसपोर्ट स्टेशन को लेकर प्रस्तावित तस्वीर बुधवार को सामने आई है। वाराणसी के रुद्राक्ष और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बाद पब्लिक रोप वे ट्रांसपोर्ट स्टेशन की डिजाइन शिव और काशी के थीम पर आधारित होगी। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में बन रहे पब्लिक रोप वे का पहला स्टेशन का प्रस्तावित मॉडल में डमरू ,त्रिशूल ,शंख ,नदी ,चाँद और घाट की कलाकृतियां होंगी। रोप वे का यह स्टेशन का भवन काशी के धार्मिक महत्व को दर्शाता हुआ दिखाई देगा।

वाराणसी में 2024 तक बनकर तैयार हो जाने वाले रोप वे के स्टेशन का नया भवन धार्मिक स्वरूप में बन रही है। वाराणसी में तैयार हो रहा यह रोप वे कैंट रेलवे स्टेशन से बाबा विश्वनाथ मंदिर के करीब गोदौलिया तक यात्रियों को यात्रा करवाएगी।

रोपवे की कुल दूरी 3.85 किलोमीटर होगी जो करीब 16 मिनट में तय होगी। लगभग 35 से 45 मीटर की ऊंचाई से क़रीब 150 ट्रॉली कार चलेगी। इस योजना की लागत 807 करोड़ की है।नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड ( HNLML) से मिली जानकारी के मुताबिक रोप वे स्टेशन का निर्माण काशी की ख़्याति के अनरूप किया जा रहा है। सभी रोप-वे स्टेशन पर वाराणसी की प्रमुख चीजों को दिखाने प्रयास होगा।

Related Articles

Back to top button