IPL मैच देखने जा रहे हैं तो दें विशेष ध्यान, नहीं तो कटेगा बड़ा चालान

स्टेडियम जाने वाला कोई भी वाहन अहिमामऊ चौराहे से सुल्तानपुर रोड पर 1 किलोमीटर आगे जाकर HCL तिराहे से बाएं मुड़कर निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क होगा।

लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में आज यानी 12 अप्रैल को आईपीएल मैच का आयोजन होना है। ट्रैफिक जाम न लगे इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसको लेकर लखनऊ यातायात पुलिस की ओर से जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। यदि आप मैच देखने जा रहे हैं तो विशेष ध्यान दें, नहीं तो जाम में फंस सकते हैं और चालानी कार्रवाई भी हो सकती है।

IPL देखने जा रहे हैं तो दें विशेष ध्यान

शहीद पथ पर कहीं भी वाहन रोकना सख्त प्रतिबंधित रहेगा।

स्टेडियम जाने वाला कोई भी वाहन अहिमामऊ चौराहे से सुल्तानपुर रोड पर 1 किलोमीटर आगे जाकर HCL तिराहे से बाएं मुड़कर निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क होगा।

अहिमामऊ चौराहे से डायल 112 की तरफ मुड़ने का प्रयास न करें क्योंकि उस सर्विस रोड पर कोई भी पार्किंग नहीं है।

जिन गाड़ियों को पार्किंग में पार्क करने की आवश्यकता नहीं है अर्थात ओला उबर टेंपो ऑटो आदि वह पिक एंड ड्रॉप के लिए डायल 112 अथवा शिशु अस्पताल वाली सर्विस रोड का प्रयोग कर सकते हैं।

निर्धारित पार्किंग को छोड़कर सड़क पर कहीं भी इधर-उधर अथवा पलासिया चौराहे के आसपास सड़क पर वाहन पार्क करने पर क्रेन से लिफ्ट कर हटा दिया जाएगा और ₹1100 का चालान काटा जाएगा।

Related Articles

Back to top button