UP: लोकसभा चुनाव पर भाजपा की बड़ी तैयारी, 25 से 30% सांसदों का कटेगा टिकट, रिपोर्ट कार्ड करवा रही तैयार

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अंदरखाने तैयारियां तेज कर दी है। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारीयों में जुटी पार्टी किसी भी स्थिति में वैसे उम्मीदवार को चुनाव मैदान में नही उतारना चाहती है।

लखनऊ. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अंदरखाने तैयारियां तेज कर दी है। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारीयों में जुटी पार्टी किसी भी स्थिति में वैसे उम्मीदवार को चुनाव मैदान में नही उतारना चाहती है। जिन पर लोगों का अविश्वास बढ़ा है या फिर जो पार्टी के आंतरिक यूनिट की नजर में चढ़े है। ऐसे सांसदों की उम्मीदवारी पर खतरा मंडराने लगा है।

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर यूपी के दर्जन भर जिलों में महाजनसंपर्क अभियान के फिका रहने का मामला देखने को मिला था। इस विषय पर 30 जून को सुनील बंसल ने वर्चुअल मीटिंग की और लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की थी।

बीजेपी अपने सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रही है। इसमें कम अटेंडेंस वाले सांसदों का ब्योरा तैयार कर रही है। इसके अलावा पार्टी अपने निर्वाचन क्षेत्र के अलावा सार्वजनिक रूप से सांसदों के आचरण पर भी विचार कर रही है। इस रिपोर्ट कार्ड को गुप्त रखा जा रहा और इसी आधार पर मौजूदा सांसदों का टिकट कट सकता हैं।

Related Articles

Back to top button