Tech News: WhatsApp ने बैन किए 26 लाख अकाउंट, इस छोटी गलती पर हुई कार्रवाई

कंपनी का यह भी कहना है कि उसे 666 खातों के खिलाफ रिपोर्ट मिली थी, जिनमें से 496 प्रतिबंध की अपीलें थीं. कंपनी ने इनमें से 23 अकाउंट को बैन कर दिया है.

Desk: व्हाट्सएप एक इंस्टैंट मैसेजिंग अकाउंट है. व्हाट्सएप अपने यूजर की हर बात को सुनता भी है साथ में उनका समाधान भी करता है. वही मेटा प्रेरित ये एप लोगो का पसंदीदा एप्लीकेशन है. वहीं इस व्हाट्सएप यूजर्स की सहूलियत को देखते हुए उनको फेक एकाउंट से बचने की भी हिदायत देता है. व्हाट्सएप नें ऐसे लोगों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर पिछले यानी कि सितंबर के महीने में करीब 26 लाख अकाउंट्स को बैन किया है. इस बात की जानकारी खुद व्हाट्सएप ने दी.

व्हाट्सएप का कहना है कि उसने अपने दुरुपयोग का पता लगाने के दृष्टिकोण का उपयोग करके 26 लाख (26,85,000) से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन खातों को 1 सितंबर, 2022 से 30 सितंबर, 2022 की अवधि के दौरान प्रतिबंधित कर दिया गया था. व्हाट्सएप का कहना है कि इन 26 लाख खातों में से, आठ लाख (8,72,000) से अधिक, उपयोगकर्ताओं की किसी भी रिपोर्ट से पहले, सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिए गए थे.

कंपनी का यह भी कहना है कि उसे 666 खातों के खिलाफ रिपोर्ट मिली थी, जिनमें से 496 प्रतिबंध की अपीलें थीं. कंपनी ने इनमें से 23 अकाउंट को बैन कर दिया है. इस मामले में जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि उपयोगकर्ता-सुरक्षा रिपोर्ट में उपयोगकर्ता की शिकायतों का विवरण और व्हाट्सएप द्वारा की गई संबंधित कार्रवाई के साथ-साथ व्हाट्सएप की स्वयं की निवारक कार्रवाइयां शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button