Yogi Cabinet: योगी सरकार का बहुत बड़ा फैसला, गन्ना मूल्य में 20 रुपए प्रति क्विंंटल की वृद्धि

गन्ना के मूल्य में वृद्धि का फैसला मुख्यंमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्याक्षता में आज यानी गुरुवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक मे लिया गया।

Yogi Cabinet: गन्ना किसानों की लिए बड़ी खुशखबरी। योगी सरकार ने प्रति क्विंटल गन्ने के मूल्य में 20 रुपए की वृद्धि कर दिया है। गन्ना के मूल्य में वृद्धि का फैसला मुख्यंमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्याक्षता में आज यानी गुरुवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक मे लिया गया।

बता दें कि वर्तमान में गन्ने का मूल्य अगेती प्रजाति के लिए 350 रुपये, सामान्य के लिए 340 रुपये है। जबकि, अस्वीकृत प्रजाति के लिए 335 रुपये प्रति क्विंटल है। सरकार ने सभी श्रेणियों के लिए 20 रुपए तक की वृद्धि की है।

प्रदेश सरकार ने साल 2021 में गन्ने के मूल्य में 25 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया था। इसके बाद किसान संगठनों द्वारा लगातार मांग किए जाने के बाद भी गन्ने के मूल्य में वृद्धि नहीं हुई थी। गन्ना किसान सरकार से गन्ने के मूल्य में 50 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे। लेकिन सरकार ने 20 रुपए प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य में वृद्धि किया है।

Related Articles

Back to top button