मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत अर्जी हुई खारिज

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है.

दिल्ली- शराब नीति घोटाले मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है.मनीष सिसोदिया की मुश्किलें अब बढ़ते हुए नजर आ रही है. कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है.

मनीष सिसोदिया की जमानत को लेकर सुनवाई हुई थी. जिसमें SC ने सुनवाई पूरी होने पर फैसला सुरक्षित रखा था.बता दें कि शराब नीति घोटाले मामले में उनकी भूमिका पर आप नेता को सीबीआई ने बीती 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वो हिरासत में हैं.

इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई को 6 से 8 महीने में पूरा करने के निर्देश दिए है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसके बावजूद अगर सुनवाई धीमी गति से आगे बढ़ती हैं. तो वो फिर से जमानत के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button