बीजेपी-सपा संघर्ष में जुटी, 2024 में होगा घमासान!

2024 को लेकर लगातार राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। जहाँ एक तरफ बीजेपी हारी हुई सीटों पर मंथन कर रही है वही दूसरी तरफ सपा लगातार PDA को मजबूत करने में लगी हुई है। लखनऊ में बीजेपी संगठन की आज बड़ी बैठक हुई इस बैठक में 2019 के चुनाव में हारी हुई सीटों पर मथन किया गया।

2024 को लेकर लगातार राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। जहाँ एक तरफ बीजेपी हारी हुई सीटों पर मंथन कर रही है वही दूसरी तरफ सपा लगातार PDA को मजबूत करने में लगी हुई है। लखनऊ में बीजेपी संगठन की आज बड़ी बैठक हुई इस बैठक में 2019 के चुनाव में हारी हुई सीटों पर मथन किया गया।

बीजेपी की इस बैठक के बीच RSS प्रमुख मोहन भागवत भी यूपी प्रवास पर हैं बता दें लोकसभा चुनाव से पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत अवध प्रांत के चार दिवसीय यूपी प्रवास पर हैं. वो संघ के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न बैठकें करेंगे. इन बैठकों में संघ के कामकाज की समीक्षा होगी. इसके साथ ही 2024 के चुनाव के चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण विषयों को लेकर फीडबैक भी जुटाएंगे इस दौरान यूपी सरकार के प्रमुख लोग भी संघ प्रमुख से मुलाकात कर सकते हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील बंसल भी बैठक में शामिल रहे। आपको बता दें रायबरेली, लालगंज अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, नगीना, बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, घोसी, गाजीपुर, संभल, मुरादाबाद, मैनपुरी की सीटों पर समीक्षा हुई।

बात करे सपा की तो अखिलेश यादव से मिलने ढेरो कार्यकर्ता आये और जमवाड़ा लगा रहा। विभिन्न जनपदों से लोग खिलेश यादव से मिलने के लिए पहुंचे आपको बता दें की तमाम जनपदों से आये कार्यकर्ताओ से 2024 के चुनाव को लेकर चर्चा हुई। अखिलेश यादव से मिलने के लिए कई कार्यकर्ता साइकिल से पहुचे। आगामी 2024 के चुनाव के लिए रानीतिक पार्टिया ज़ोरो शोरो से जुटी हुई है। ऐसे में बीजेपी हारी हुई सीटों पर मंथन कर रही है और एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। वहीँ सपा लगातार ज़ादा से ज़ादा सीटों पर धाक जमा कर बैठी है।

Related Articles

Back to top button