इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद PTI पर खतरा, इतने साल तक किसी भी चुनाव में नहीं लेंगे हिस्सा

इमरान खान को तोशखाना केस में दोषी ठहराया गया है. इसके तहत उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई है. और एक लाख का जुर्माना भरने का भी आदेश दे दिया

डिजिटल डेस्क- पाकिस्तान के पूर्व पीएम और PTI ( तहरीक ए- इंसाफ ) के मुखिया इमरान खान को तोशखाना केस में दोषी ठहराया गया है. इसके तहत उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई है. और एक लाख का जुर्माना भरने का भी आदेश दे दिया गया है.
इस वजह से वो अगले 5 साल तक किसी भी चुनाव में भाग नहीं ले सकेंगे. मामले में फैसला आते ही उनकी गिरफ्तारी की भी प्रक्रिया भी शुरु हो गई. उन्हें लाहौर से गिरफ्तार करके पंजाब प्रांत के बॉर्डर वाले इलाके वाले स्थित अटक
जेल में भेज दिया गया है.

अटक जेल में कैसी सुरक्षा व्यवस्था ?

पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PTI प्रमुख को कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से जेल ले जाया गया. इस दौरान सभी सड़कों को कानून प्रवर्तन एजेंसियों के भारी सुरक्षा के बीच कर्मियों के द्वारा घेरा गया. अटक जेल के चारों ओर
पुलिस फोर्स की भारी तैनाती की गई है.

खतरे में पार्टी !
इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान की तहरीक ए- इंसाफ के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है. पाक राजनीतिक के जानकारों का कहना है कि ये भी संभव है कि अब पार्टी बिखर जाए. क्योंकि कहीं न कहीं पार्टी का वजूद ही इमरान से था. लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि पार्टी में कई गुट भी बन सकते हैं.

पूरा तोशखाना मामला ?

इमरान खान पर साल 2018 से 2022 के बीच सरकारी उपहारों को बेचने का आरोप है. दो विदेश यात्रा के दौरान प्राप्त हुए थे.मिलने वाले उपहारों की कीमत अमेरिकी डॉलर में बहुत ज्यादा थी. शीर्ष अदालत ने कहा कि 70 साल के इमरान खान द्वारा अन्य याचिकाओं को प्रभावित नहीं करेगा. खान पर 2018 से 22 के बीच अपने कार्यालय के दौरान स्टेट डिपॉजिटरी यानी की तोशखाना में रखे उपहारों को सस्ते दामों में खरीदने और महंगे दामों में बेचने का आरोप है. ये उपहार उन्हें विदेश यात्राओं के दौरान प्राप्त हुए थे.

Related Articles

Back to top button