Uttar Pradesh : 20 एकड़ जमीन में मुफ्फरनगर में जल्द तैयार होगा पहला ‘गौ अभयारण्य’

बेसहारा मवेशियों के रहने की जगह बनकर पूरी होने वाला है. इसे केंद्र सरकार की मदद से बनाया जा रहा है. 'गौ अभयारण्य' को 20 एकड़ जमीन में तैयार किया गया है.

मुजफ्फरनगर- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के तुगलपुर कम्हेड़ा गांव में बेसहारा मवेशियों के रहने की जगह बनकर पूरी होने वाला है. इसे केंद्र सरकार की मदद से बनाया जा रहा है. ‘गौ अभयारण्य’ को 20 एकड़ जमीन में तैयार किया गया है.

बता दें कि मुफ्फरनगर जिले में पहला गौ अभयारण्य लगभग तैयार हो गया है. इस मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान की ओर से कहा गया कि “ये निर्माण करीब-करीब पूरा हो चुका है और गोवंश का वहां आना शुरू हो चुका है. धीरे-धीरे इसकी संख्या लगातार रोज ही बढ़ा रहे हैं. और जितना भी मुजफ्फरनगर जनपद का गोवंश है, जो सड़कों पे घूम रहा है, जो खेतों में जो किसान को समस्या हो रही है, सबको हम वहां पे रखेंगे, काउ सैंक्चुअरी के अंदर…

एक अलग तरह की व्यवस्था और बेहतर व्यवस्था देने का प्रयास किया है.एक तरह से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के बेस पर वह चलेगी.सरकार के साथ-साथ सरकार और जनता के सहयोग से काउ सैंक्चुअरी को चलाया जाएगा.

जानकारी के लिए बता दें कि यहां करीब 5000 गायें रखी जाएंगी. दूसरी सुविधाओं के अलावा यहां एक सीएनजी प्लांट भी है.इसमें करीब 5000 गोवंश रहेगा. सीएनजी प्लांट लगवा रहे हैं.ट्रेनिंग सेंटर होगा.एक तरह से हब बनाने का काम काउ सेंटर को किया जाएगा..अभी ज्यादातर काम पूरा हो चुका है. अब धीरे-धीरे 15 से 20 दिन के अंदर सारा गोवंश वहां पर पहुंच जाएगा.

Related Articles

Back to top button