भारत रत्न बिस्मिल्लाह खान की पुण्यतिथि, उस्ताद के नाम पर ट्रेन चलाने की उठी मांग

शहनाई के सम्राट भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की 17वीं पुण्यतिथि मनाया गया। दुनिया को अपने शनाई के धुन से मुरीद करने वाले उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की मृत्यु 21 अगस्त 2006 को वाराणसी में हुई। उस्ताद बिस्मिल्लाह खान भारत के आजादी पर शहनाई बजाकर सभी को बधाई दिया था।

वाराणसी। शहनाई के सम्राट भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की 17वीं पुण्यतिथि मनाया गया। दुनिया को अपने शनाई के धुन से मुरीद करने वाले उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की मृत्यु 21 अगस्त 2006 को वाराणसी में हुई। उस्ताद बिस्मिल्लाह खान भारत के आजादी पर शहनाई बजाकर सभी को बधाई दिया था। वाराणसी के दरगाहे फातमाना में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के पुण्यतिथि के मौके पर परिजनों और उनके चेहतों ने दुआखानी और फतिया पढ़ कब्रगाह पर पुष्प अर्पित किया। उस्ताद बिस्मिल्ला खान के पुण्य तिथि पर उनके परिजनों और चाहने वालो ने भारत सरकार से उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के नाम पर एक ट्रेन और उनकी याद में वाराणसी स्टेशन पर एक प्रतिमा लगाने की मांग किया।

CM योगी आदित्यनाथ ने उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को दी श्रद्धांजलि

भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खान के 17 वें पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि दिया। सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि “संगीत जगत के ध्रुवतारे, महान शहनाई साधक, ‘भारत रत्न’ उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उन्होंने संगीत, समाज और देश, तीनों की पूर्ण समर्पण के साथ सेवा की।”

उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके कब्रगाह पर पहुंचे। अजय राय ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ान को नमन करते हुए उनके कब्र पर पुष्प अर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं। बिस्मिल्लाह ख़ान से प्रार्थना किया गया कि “राहुल गांधी के प्यार के संदेश” देश में फैले और देश में भाईचारा बना रहे।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

Related Articles

Back to top button