पहाड़ों पर जोरदार बारिश, भारी बारिश के चलते मलबा आने से कई रास्ते हुए बाधित

पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश के चलते मलबा आने से जौलजीबी-मुनस्यारी और थल- मुनस्यारी मार्ग बंद है.

पिथौरागढ़- कुमाऊं भर में सुबह से ही कहीं-कहीं पर तेज और हल्की बारिश हो रही है.पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश के चलते मलबा आने से जौलजीबी-मुनस्यारी और थल- मुनस्यारी मार्ग बंद है.गोरी गंगा, रामगंगा, मंदाकिनी, सेरा नदी, जाकुला, गोसी नदी सहित सभी नालों का जलस्तर बढ़ गया है. जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग सेराघाट के पास बह गया है और वाहन फंसे हैं.

नैनीताल में कोहरे के बीच जोरदार बारिश हो रही है.यहां बारिश के आसार बने हैं.वहीं तीन दिन पहले चीन सीमा तक जाने वाली तवघाट-लिपुलेख मार्ग पर मालपा से बूंदी के मध्य काली नदी के कहर से बंद सड़क यातायात के लिए खोल दी गई है.मार्ग खुलने से चीन सीमा सहित सीमा पर स्थित सात गांवों का संपर्क बहाल हो चुका है.

वहीं आदि कैलास यात्रा में संभावित बाधा भी दूर हो चुकी है. बीते समय में ग्लेशियरों के पिघलने काली नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा.

गुरुवार की शाम को काली नदी उफान पर आ गई थी और बूंदी से मालपा के बीच कोटना लामारी के मध्य नदी के कटाव से लगभग 15 मीटर सड़क काली नदी में समा गई और मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया.दूसरे दिन इस स्थान से लगभग 50 मीटर दूर भी नदी के कटाव से सड़क कटने लगी.

आदि कैलास यात्रा को लेकर और पहाड़ों में तेजी से बदल रहे मौसम को लेकर चेतावनी दी है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए आदि कैलास यात्रा में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

Related Articles

Back to top button