IND vs ENG: रांची में टीम इंग्लैंड के गेंदबाजों की फिरकी में फंसा भारत, पहली पारी में बनाए 219/7

पहले दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे। ऐसे में अगर देखा जाए तो टीम इंडिया अभी भी 134 रन पीछे है...

डिजिटल डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में जारी है। इस दौरान शनिवार यानी 24 फरवरी को जारी दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। आज के मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में सात विकेट गंवाकर 219 रन बनाए हैं। जिसमें, कुलदीप यादव 17 रन और ध्रुव जुरेल 30 रन बनाकर अभी भी नाबाद हैं। वहीं, इससे पहले दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे। ऐसे में अगर देखा जाए तो टीम इंडिया अभी भी 134 रन पीछे है।

दरअसल, आज के मुकाबले में जहाँ एक तरफ भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। तो वहीं, इंग्लिश स्पिनर्स ने मैदान में कहर बरपाया है। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाज शोएब बशीर ने चार, टॉम हार्टले ने दो और जेम्स एंडरसन ने एक विकेट झटका है।

एक नजर आज के भारत की पहली पारी पर

भारतीय टीम की ओर से पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला शांत रहा। रोहित आते ही दो रन बनाकर इंग्लैंड के गेंदबाज एंडरसन के गेंद पर आउट हो गए। जिसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने मुकाबला सँभालते हुए 82 रन की साझेदारी निभाई। शुभमन गिल ने अपने पारी में 38 तो यशस्वी 117 गेंद में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाकर आउट हुए। वहीँ, रजत पाटीदार इस बार के मैच में भी फ्लॉप देखें और मात्र 17 रन पर ही पवेलियन लौट गए। रवींद्र जडेजा भी आज कोई खास जादू नहीं दिखा पाए, वो मात्र 12 रन बनाकर आउट हुए। बता दें, शुभमन, यशस्वी, रजत और जडेजा को इंग्लिश बॉलर शोएब बशीर ने पवेलियन भेज कर अपने नाम 4 विकेट किए।

इसके बाद टीम इंडिया ने 171 के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवाया। सरफराज खान को टॉम हार्टले ने अपनी गेंद की फिरकी में लेते हुए कैच उठाने पर मजबूर कर दिया और रूट के हाथों कैच देकर वो मात्र 14 रन पर वापस पवेलियन लौट गए। सरफराज के बाद रविचंद्रन अश्विन और ध्रुव जुरेल क्रीज पर पारी को संभाले हुए थे कि एक बार फिर इंग्लैंड गेंदबाजों ने भारत को चकमा देते हुए एक और झटका रविचंद्रन अश्विन के रूप में दिया। टॉम हार्टले ने रविचंद्रन अश्विन को एलबीडब्ल्यू आउट कर मात्र 1 रन पर वापस जाने को मजबूर कर दिया।

इस तरह भारत ने आज के मुकाबले में 200 से ज्यादा रन बनाते हुए भारत ने सात विकेट गवाएं हैं। आखिर में मैदान पर भारत की तरफ से ध्रुव जुरेल 21 रन और कुलदीप 15 रन बनाकर डेट हुए हैं। दोनों खिलाडियों के बीच 30 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है।

रांची में पहले दिन इंग्लैंड ने किया था धुआंदार शुरुआत

अब अगर इससे पहले इंग्लैंड टीम की पहली पारी पर नजर डालें तो उनकी शुरुआत काफी जबरदस्त थी। अपनी पहली पारी में इंग्लैंड 353 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से जो रूट जबरदस्त परफॉरमेंस दिखाते हुए 122 रनों पर नॉटआउट लौटे। वहीं, ओली रोबिन्सन ने 58 और बेन फोक्स ने 47 रन बनाए। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 व‍िकेट तो आकाश दीप ने 3 विकेट झटके। वहीँ, मोहम्मद स‍िराज को 2 और अश्व‍िन को एक व‍िकेट पर ही संतोष करना पड़ा था। इस मुकाबले में टॉस इंग्लैंड की टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

Related Articles

Back to top button