NCHMCT JEE 2024: होटल मैनेजमेंट बनाना चाहते हैं भविष्य तो हो जाएं तैयार, NCHMCT जारी किया शेड्यूल, ऐसे करें अप्लाई

NCHMCT JEE 2024: होटल मैनेजमेंट बनाना चाहते हैं भविष्य तो हो जाएं तैयार, NCHMCT जारी किया शेड्यूल, ऐसे करें अप्लाई

NCHMCT JEE 2024: यदि आप होटल मैनेजमेंट मे अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह खबर आप के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है, जो छात्र अगले साल होटल मैनेजमेंट कोर्सेस में एडमीशन लेना चाहते हैं, वो अब तैयार हो जाएं। क्योंकि नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एण्ड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (NCHMCT) ने साल 2024-25 के लिए होटल मैनेजमेंट से संबंधित कोर्सेस के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) का शेड्यूल जारी कर दिया है। NCHMCT द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार प्रवेश परीक्षा का आयोजन मई 2024 में आयोजित होगा।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए मई में ही प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा। वहीं, परीक्षा के आयोजन के बाद मई में ही आंसर की भी जारी कर दिया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए काउंसलिंग का फर्स्ट राउंड जून, 2024 में आयोजित किया जाएगा।

NCHMCT JEE 2024 का आयोजमन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो एक फरवरी, 2024 को खुल जाएगी। यदि आप भी ऑनलाइ आवेदन करना चाहते हैं तो काउंसिल के आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के दौरान ही उम्मीदवार को एक हजार रुपए परीक्षा शुल्क के रूप में ऑनलाइन भूगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

Related Articles

Back to top button