Uttar Pradesh: प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंचे CM योगी, बोले- बेटी हो या व्यापारी सभी को सुरक्षा मिली

80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिला है.बेटी हो या व्यापारी सभी को सुरक्षा मिली.बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

हाथरस- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार यानी 1 अप्रैल को हाथरस पहुंचे.जहां आगरा रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में उन्होंने भाग लेते हुए वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया है. बता दें कि, हाथरस के इस सम्मेलन में BJP प्रत्याशी अनूप वाल्मीकि, MLC अंजुला माहौर और संगठन पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, “हाथरस, कासंगज, मथुरा, अलीगढ के सैंकड़ों लोगों ने आत्मनिर्भर भारत के तहत आत्मनिर्भरता धारण किया है.हमारी वन डिस्टि्रक्ट,वन प्रोडेक्ट योजना के तहत अलीगढ़ के हार्डवेयर, फिरोजाबाद के कांच का गिलास, हाथरस की हींग को हस्तशिल्प हुनर ओडीओपी में हिस्सा बनाया गया है. ये हस्तशिल्प हुनर हाथरस के लोगों के डीएनए का अहम हिस्सा है.आपके पूर्वज भी इससे जुडे़ हुए थे.

अपने बयान में कहा कि 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिला है.बेटी हो या व्यापारी सभी को सुरक्षा मिली.बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ मिल रहा है.सभी समाज,वर्ग के लोग योजना से लाभांवित होता है.गरीब परिवारों को पीएम आवास मिला है.पूरे देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा है.पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. 60 करोड़ लोगों का स्वास्थ्य बीमा कराया गया है. वैश्विक मंच पर भारत का सम्मान बढ़ा है. 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प है.

Related Articles

Back to top button